![]() |
Marriage Anniversary Quotes In Hindi |
Marriage Anniversary Quotes In Hindi » इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा, Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife, Marriage Anniversary Wishes In Hindi Font, मैरेज एनिवर्सरी कोट्स हिंदी, 2 लाइन मैरेज एनिवर्सरी शायरी, जैसे और भी बहुत कुछ.
दोस्तों हमारे आज के पोस्ट में पढ़े Marriage Anniversary Quotes In Hindi जैसे और भी बहुत कुछ जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी मजे ले, तो चलिए शुरू करते है शेरो-शायरी की दुनिया में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले Marriage Anniversary Quotes की शायरियों के बारे में.
( Marriage Anniversary Quotes In Hindi )
1 सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे, आपके रिश्ते में प्यार बना रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो.
2 थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ.
3 आप दोनो हमारे अजीज हैं, जो खुशियों में रंग भरते हैं, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं.
Marriage Aniniversary Quotes 2 Line
4 आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.
इन्हें भी पढ़े :- Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi
5 गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो.
7 शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है, आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे, जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे.
9 हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो, शादी का दिन मुबारक हो.
Marriage Anniversary Quotes In Hindi
11 भगवान भी मुस्कुराया होगा, जब उसने आपको बनाया होगा, ये तो हमारी किस्मत थी, जब उन्होने मुझे तुम से मिलाया होगा.
13 मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आये, दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं.
15 नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी, दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी, सालगिरह मुबारक हो.
Marriage Anniversary Quotes In Hindi
17 हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, आप दोनों के लिए तहे दिल से, शादी की सालगिराह की बधाईयाँ.
19 भगवान से आपकी खुशिया मागता हु, दुवाओ में आपकि हसि मागता हु, वैसे तो मुझे तोहफे में कुछ नही चाहिए, लेकिन तुमसे मोहब्बत मांगता हु.

No comments: