Best 20+ Marriage Anniversary Quotes In Hindi 2023 / Anniversary Quotes In Hindi

Marriage-Anniversary-Quotes-In-Hindi
Marriage Anniversary Quotes In Hindi 

Marriage Anniversary Quotes In Hindi »
इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा, Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife, Marriage Anniversary Wishes In Hindi Font, मैरेज एनिवर्सरी कोट्स  हिंदी, 2 लाइन मैरेज एनिवर्सरी शायरी, जैसे और भी बहुत कुछ. 


दोस्तों हमारे आज के पोस्ट में पढ़े Marriage Anniversary Quotes In Hindi जैसे और भी बहुत कुछ जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी मजे ले, तो चलिए शुरू करते है शेरो-शायरी की दुनिया में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले Marriage Anniversary Quotes की शायरियों के बारे में.


( Marriage Anniversary Quotes In Hindi )


1 सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे, आपके रिश्ते में प्यार बना रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो.


2 थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ.


3 आप दोनो हमारे अजीज हैं, जो खुशियों में रंग भरते हैं, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं.


Marriage Aniniversary Quotes 2 Line


4 आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.


इन्हें भी पढ़े :- Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi


5 गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो.


6 ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो, आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो, कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से, शादी की सालगिरह मुबारक हो.

7 शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है, आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे, जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे.

Quotes On Marriage Aniniversary

8 किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है, लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है.

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो, शादी का दिन मुबारक हो.

Marriage Anniversary Quotes In Hindi 


10 जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें.

11 भगवान भी मुस्कुराया होगा, जब उसने आपको बनाया होगा, ये तो हमारी किस्मत थी, जब उन्होने मुझे तुम से मिलाया होगा.

12 आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे, आपका घर में खुशियों से आबाद रहे, ना आए जिंदगी में कोई गम, मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह.

इन्हें भी पढ़े :- Truth Of Life Quotes In Hindi

13 मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आये, दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं.

14 दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और, हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें.

Marriage Aniniversary Status In Hindi

15 नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी, दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी, सालगिरह मुबारक हो.

Marriage Anniversary Quotes In Hindi 


16 तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है, तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है, जनम -जनम तू मेरा ही बने, बस खुदा से यही दरकार है.

17 हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, आप दोनों के लिए तहे दिल से, शादी की सालगिराह की बधाईयाँ.

18 दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए, लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए, तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए, कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए.

Marriage Aniniversary Shayari In Hindi 

19 भगवान से आपकी खुशिया मागता हु, दुवाओ में आपकि हसि मागता हु, वैसे तो मुझे तोहफे में कुछ नही चाहिए, लेकिन तुमसे मोहब्बत मांगता हु.

इन्हें भी पढ़े :- Swami Vivekananda Quotes In Hindi

20 हमारी जोडी सलामत रहें, जीवन मे बेसुमार प्यार रहे, हर दिन आप खुशि से मनाये, आपको सालगिरह कि शुभकामनाए.

Final Word :- 

दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Marriage Anniversary Quotes In Hindi जो कि खास डॉ मैरेज एनिवर्सरी Quotes पर बनाया गया है.

दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.
Best 20+ Marriage Anniversary Quotes In Hindi 2023 / Anniversary Quotes In Hindi Best 20+ Marriage Anniversary Quotes In Hindi 2023 / Anniversary Quotes In Hindi Reviewed by Free Status on October 08, 2020 Rating: 5

No comments:

");

top navigation

Theme images by sndr. Powered by Blogger.