Father Daughter Quotes In Hindi » दोस्तों इस पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Father Daughter Quotes In Hindi images, Emotiona Father Daughter In Hindi Images के कलेक्शन जैसे और भी बहुत कुछ.
Father Daughter Quotes In Hindi
1😉
पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…!!
2😉
एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है,
तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है...!!
3😉
बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता,
वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता...!!
4😉
बेटी न हो कोई फूल हो,
जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है...!!
Best Father Daughter Quotes In Hindi
5😉
एक दूसरे के सपनों को पूरा करना एक दूसरे का ख़्वाब होता है,
ये बेटी और पिता का रिश्ता भी कितना नायाब होता है...!!
6😉
बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में,
छाते की तरह बचाता है...!!
7😉
पिता के जीवन का सफर संवर जाता है,
जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं...!!
यह भी पढ़े :- Best [ 40+ ] Miss You Quotes In Hindi With Images
8😉
बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं,
लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती...!!
9😉
पिता का सम्मान होती हैं बेटियां,
पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां...!!
10😉
बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं,
लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे...!!
11😉
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है...!!
12😉
पिता का गुस्सा, गुस्सा नहीं उनका प्यार होता है,
जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं...!!
Father Daughter Quotes In Hindi Images
13😉
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं...!!
14😉
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता,
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता...!!
15😉
माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती हैं...!!
16😉
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा...!!
17😉
इस दुनियाँ में माता पिता का कर्ज सबसे बड़ा होता है,
जिसे कभी उतारा नहीं जा सकता...!!
18😉
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,
कि दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले...!!
Father Daughter Quotes In Hindi For Instagram
19😉
एक बेटी हर बार बस एक ही दुआ खुदा से करती है,
भले ही में रोती रहू, पर मेरा पिता मुस्कुराता रहे...!!
20😉
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता...!!
यह भी पढ़े :- Best [ 40+ ] Education Quotes In Hindi For Fb
21😉
चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर,
पिता का घर कभी बेटी के लिए पराया नहीं होता...!!
22😉
हर ख्वाहिश का हर पल ख़याल रखता है,
वो पिता अपना मन भारी रख कर हर बार बेटी का दिल रखता है...!!
23😉
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है,
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये...!!
24😉
माता पिता ही अपनी संतान का,
चरित्र निर्माण करते हैं...!!
25😉
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है,
मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही...!!
Father Daughter Quotes In Hindi
26😉
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
बाप के बिना गरीब होता है...!!
27😉
शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि,
पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं...!!
28😉
एक माँ और बेटी का हमेशा एक अलग ही रिश्ता होता है,
जो उनके दिलों से जुड़ा होता है...!!
29😉
हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है,
लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती...!!
30😉
हर बेटी अपने पिता के लिए परी होती है,
घर को खुशियों से भरने वाली फुलझड़ी होती है...!!
31😉
पापा आपके जन्मदिन पर बस यही कहना है,
आप हो मेरे पहले गुरु और जीवन की प्रेरणा हैं...!!
32😉
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं,
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है...!!
Father Daughter Quotes In Hindi Picture
33😉
एक पिता ढाल बनकर खड़ा हो जाता है,
पर अपने परिवार पर दुखों की परछाई नहीं आने देता...!!
34😉
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है...!!
35😉
पापा की आइसक्रीम को जो शेयर कर सकती है,
वह एकमात्र अधिकार उनकी परी रानी का होता है...!!
36😉
पापा की प्लेट से खाने का एक निवाला,
भर देता है मेरे पेट का हर किनारा...!!
37😉
पापा का चश्मा पहनकर पूरा घर घूम जाती थी,
जब आती मम्मी मेरे पीछे, पापा के पीछे छुप जाती थी...!!
38😉
जैसे चटनी के बिना समोसा अधूरा है,
उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है...!!
Father Daughter Quotes In Hindi For Fb
39😉
कभी-कभी पापा कोका कोला बन जाते हैं,
और गुस्सा होने पर चिल्ली सॉस बन जाते हैं...!!
40😉
एग्जाम टाइम में पापा का साथ है टेंशन फ्री टैबलेट,
नहीं लेना पड़ता साथ कोई मोबाइल कोई टैबलेट...!!
Final Word :-
दोस्तों आशा करता हु की आपको Father Daughter Quotes In Hindi का यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, और इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
दोस्तों और भी इसी तरह के कोट्स के कलेक्शन को को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी धूम मचाने वाले पोस्ट को जरुर पढ़े.
Best 40+ Father Daughter Quotes In Hindi 2023 / बाप बेटी पर अनमोल विचार
Reviewed by Free Status on December 14, 2021 Rating:
No comments: