Aadat Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा Aadat Shayari Hindi, Aadat Status In Hindi images के बेजोड़ कलेक्शन को, जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी दीवाने हो जायेंगे.
आज का यह पोस्ट ख़ास आदत पर बनाया गया है जहा आपको मिलेगा आदत पर बने शायरियों के ढेरो कलेक्शन जहा आप चेहरे पर बने शेरो-शायरियों को पढेंगे और अपने दोस्त के साथ शेरो शायरियों जरूर शेयर करेंगे.
Aadat Shayari In Hindi
मैंने तेरा बहुत हो ना चाहा लेकिन अफसाने ही रहे, तेरे होठों पर हमेशा बहाने थे और बहाने ही रहे...!!
💥
किसी की आदत हो जाना, मोहब्बत हो जाने से भी ज्यादा खतरनाक है...!!
💥
आदत मेरी अंधेरों से डरने की डाल कर, एक शख्स मेरी जिंदगी को रात कर गया...!!
💥
मरहम मिल जाए जैसे ज़ख्म को ऐसी राहत बन गई हो,तुम मेरी आदत बन गई हो...!!
Best Aadat Shayari In Hindi
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की, ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो...!!
💥
मुसलसल सोचते रहते हैं तुम को, तुम्हें जीने की आदत हो गई है...!!
💥
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमें, छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में खुश हैं...!!
💥
मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें, ये लीजे आप का घर आ गया है हाथ छोड़ें जावेद सब...!!
💥
टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन, जब पता चलेगा याद करने वाला याद बन कर रह गया...!!
💥
क्यों पूछती है हर दफा क्या आफत है मुझे, तू जानती तो है तेरी आदत है मुझे...!!यह भी पढ़े :-
Samandar Shayari In Hindi
Varanasi Shayari In Hindi
तलब तुझे पाने की तालाब से बड़ी है, तुझे पाने की ख्वाहिश मेरे लिए हर ख़्वाब से बड़ी है...!!
Aadat Shayari In Hindi Images
लती ये नहीं हुई की तुझसे मोहोब्बत हो गई, गलती वहां हुई जहाँ तेरी आदत हो गई...!!
💥
पीते थे जिनके साथ वो साकी बड़ा हसीन था, आदत लगा के जालिम ने मयखाना बदल लिया...!!
💥
मुँह पर सच बोलने की आदत हैं मुझे, इसलिए लोग मुझें बदतमीज कहते है...!!
💥
खुद से खुद को खोने लगा हूँ, मुझे लगता है मै पागल होने लगा हूँ, बिना वजह हँसते हँसते रोने लगा हूँ, तेरे जाने के बाद से ही पागल होने लगा हूँ...!!
💥
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की, पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी...!!
💥
कल रात एक अजीब हादसा हुआ, तुम्हारी आदत ने खुदखुशी कर ली...!!
Aadat Shayari In Hindi For Instagram
मुझे मायूस भी करती नहीं है, यही आदत तिरी अच्छी नहीं है...!! जावेद अख़्तर
💥
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की, ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो...!!
💥
टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन, जब पता चलेगा याद करने वाला याद बन कर रह गया...!!
💥
यह आदत भी ना कितनी जल्दी हो जाती है, पर छोड़ने का वक्त आता है तो आसानी से छूटती नहीं...!!
💥
तेरी आदत से पीछा छुड़ाते छुड़ाते, कहीं मौत मेरे आगे ना आ जाए...!!
💥
यह आदत भी ना कितनी जल्दी हो जाती है, पर छोड़ने का वक्त आता है तो आसानी से छूटती नहीं...!!
Aadat Shayari In Hindi For Fb
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना, मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है...!!यह भी पढ़े :-
Paisa Shayari In Hindi
Izzat Shayari In Hindi
एक आदत सी बन गई है तू, और आदत कभी नहीं जाती...!! दुष्यंत कुमार
💥
किस तरह करे खुद को तेरे प्यार के क़ाबिल हम, हम अपनी आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो...!!
💥
स्कुराने की आदत डालो, क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं...!!
💥
आदत मेरी अंधेरों से डरने की डाल कर, एक शख्स मेरी जिंदगी को रात कर गया...!!
💥
मुस्कुराने की आदत डालो, क्योकि रुलाने वालो की कमी नहीं हैं...!!
Aadat Shayari In Hindi Font
ब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना, मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है...!!
💥
किस तरह करे खुद को तेरे प्यार के क़ाबिल हम, हम अपनी आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो...!!
💥
उस की आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना, उस की कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ...!!
💥
मत पूछ मुझसे की तुझसे किस हद तक चाहत है मेरी, बस इतना समझ ले तू आदत है मेरी...!!
💥
तू कितने भी सितम कर तुझसे चाहत नहीं छूटती, तू उस नशे की तरह है जिसकी आदत नहीं छूटती...!!
💥
दोस्ती में धोका खाने की आदत डाल लो, यहाँ दोस्तों के भेस में सांप घुमते है...!!
Top Aadat Shayari In Hindi
अपने गले में खुद ही यूँ आफत मत डालना, तुम्हे कसम है खुदा की किसी की आदत मत डालना...!!
💥
तेरे बाद अब मुझे तेरी यादें बर्बाद कर रही है, क्या मेरी तरह तू भी मुझे याद करती है...!!
💥
आदत है मुझे तेरे ख्यालों में खोए रहने की, तेरे ख़्वाब देखते-देखते बस यूँ ही बेवजह सोए रहने की...!!यह भी पढ़े :-
Nazar Shayari In Hindi
Dhoka Shayari In Hindi
बड़े बदलाव लाया हूं अपने आप में लेकिन, बस तुझको याद करने की वो आदत नहीं जाती...!!
💥
आदत नहीं हमें पीठ पीछे वार करने की, दो शब्द कम बोलते हैं पर सामने से बोलते हैं...!!
Final Word :-
दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Aadat Shayari In Hindi जो कि खास आदत पर बनी शायरियों पर बनाया गया है.
दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.