Aawaz Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा Aawaz Shayari Hindi, Aawaz Status In Hindi images के बेजोड़ कलेक्शन को, जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी दीवाने हो जायेंगे.
आज का यह पोस्ट ख़ास आवाज़ पर बनाया गया है जहा आपको मिलेगा आवाज़ पर बने शायरियों के ढेरो कलेक्शन जहा आप चेहरे पर बने शेरो-शायरियों को पढेंगे और अपने दोस्त के साथ शेरो शायरियों जरूर शेयर करेंगे.
Aawaz Shayari |
Aawaz Shayari In Hindi
[ 1 ]
दोस्ती का हर फ़र्ज निभायेंगे जरूर,
आवाज दिल से दोगें तो आयेंगे जरूर...!!
[ 2 ]
तफ़रीक़ हुस्न-ओ-इश्क़ के अंदाज़ में न हो,
लफ़्ज़ों में फ़र्क़ हो मगर आवाज़ में न हो...!!
[ 3 ]
रात आती है तेरी याद चली आती हैं,
किस शहर से तेरी आवाज चली आती हैं...!!
[ 4 ]
चलो अब आवाज दी जाये नींद को,
कुछ थके थके से लग रहे हैं ख्वाब मेरे...!!
[ 5 ]
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ काग़ज़ पर उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज़ भी नहीं आती...!!
ये भी एजाज़ मुझे इश्क़ ने बख़्शा था कभी,
उस की आवाज़ से मैं दीप जला सकता था...!! अहमद ख़याल
[ 7 ]
एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी...!!
[ 8 ]
एक आवाज़ ने तोड़ी है ख़मोशी मेरी,
ढूँढता हूँ तो पस-ए-साहिल-ए-शब कुछ भी नहीं...!!
[ 9 ]
ना उसने मुड़ कर देखा ना हमने पलट कर आवाज दी,
अजीब सा वक्त था जिसने दोनो को पत्थर बना दिया...!!
यह भी पढ़े :-
Samandar Shayari In Hindi
Paisa Shayari In Hindi
[ 10 ]
ना आवाज हुई, ना तमाशा हुआ,
बड़ी ख़ामोशी से टुट गया, एक भरोसा जो तुझपे था...!!
[ 11 ]
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फसाने पे न जा,
मेरी नज़रों की तरफ देख ज़माने पे न जा...!!
[ 12 ]
लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ,
छेड़ दे कोई ग़ज़ल इक नए अंदाज़ के साथ...!!
[ 13 ]
तड़पता है दिल तेरी आवाज के लिए,
तेरे प्यार भरे चंद अल्फ़ाज के लिए...!!
[ 14 ]
बिना आवाज किए रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है...!!
[ 15 ]
लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ,
छेड़ दे कोई ग़ज़ल इक नए अंदाज़ के साथ...!!
[ 16 ]
शरमा के मत छुपा चेहरे को पर्दे में,
हम चेहरे के नहीं तेरे आवाज के दिवाने हैं...!!
[ 17 ]
काश मेरा घर तेरे घर के सामने होता,
तू ना आती तो क्या तेरी आवाज़ तो आती...!!
[ 18 ]
ये भी एजाज़ मुझे इश्क़ ने बख़्शा था कभी,
उस की आवाज़ से मैं दीप जला सकता था...!!
[ 19 ]
बस तू मेरी आवाज़ से आवाज़ मिला दे,
फिर देख कि इस शहर में क्या हो नहीं सकता...!!
यह भी पढ़े :-
Aadat Shayari In Hindi
Varanasi Shayari In Hindi
[ 20 ]
दिल की आवाज़ से नग़में बदल जाते हैं,
साथ ना दें तो अपने बदल जाते हैं...!!
[ 21 ]
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता...!!
[ 22 ]
कभी आवाज में कशिश थी कभी नजरो में नशा था,
फिर जो तेरा असर होने लगा होश मै खोने लगा...!!
[ 23 ]
खामोशी बेसबब नहीं होती,
दर्द आवाज छीन लेता है...!!
[ 24 ]
काश एक बार आवाज तो दी होती तुमने,
हम तो वहाँ से भी लौट आते जहाँ से कोई नहीं आता...!!
[ 25 ]
तुझे इधर उधर ढूंढती हैं मेरी आंखे,
जब सुनता हूँ किसी के पायल की आवाज़...!!
[ 26 ]
रात आती है तेरी याद चली आती हैं,
किस शहर से तेरी आवाज चली आती हैं...!!
[ 27 ]
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ ख़ास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जैसे मेरे दिल के पास तुम हो...!!
[ 28 ]
सुकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं आती...!!
यह भी पढ़े :-
Nazar Shayari In Hindi
Dhoka Shayari In Hindi
[ 29 ]
दोस्ती का हर फ़र्ज निभायेंगे जरूर,
आवाज दिल से दोगें तो आयेंगे जरूर...!!
[ 30 ]
पलट के देख लेना जब दिल की आवाज सुनाई दे,
तेरे दिल के अहसास में शायद मेरा चेहरा दिखाई दे...!!
Final Word :-
दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Aawaz Shayari In Hindi जो कि खास आवाज़ पर बनी शायरियों पर बनाया गया है.
दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.
No comments: