Neend Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा Neend Shayari Hindi, Neend Status In Hindi images के बेजोड़ कलेक्शन को, जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी दीवाने हो जायेंगे.
आज का यह पोस्ट ख़ास नींद पर बनाया गया है जहा आपको मिलेगा नींद पर बने शायरियों के ढेरो कलेक्शन जहा आप चेहरे पर बने शेरो-शायरियों को पढेंगे और अपने दोस्त के साथ शेरो शायरियों जरूर शेयर करेंगे.
Neend Shayari In Hindi
[ 1 ]
किसी हमदम का सर-ए-शाम ख़याल आ जाना,नींद जलती हुई आँखों की उड़ा देता है...!! नक़्श लायलपुरी
[ 2 ]
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे,
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ...!! क़तील शिफ़ाई
[ 3 ]
नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बाद,
रोटियाँ भी न मयस्सर हों जिसे काम के बाद...!!
[ 4 ]
मौत का एक दिन मुअय्यन है,
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती...!!
[ 5 ]
जो भी कुछ अच्छा बुरा होना है जल्दी हो जाए,
शहर जागे या मेरी नींद ही गहरी हो जाए...!! रउफ़ रज़ा
Best Neend Shayari In Hindi
नींद आँख में भरी है कहाँ रात भर रहे,
किस के नसीब तुम ने जगाए किधर रहे...!!
[ 7 ]
हम को आँखों में न आँजो लेकिन,
ख़ुद को ख़ुद पर तो सजा लो तुम भी...!!
[ 8 ]
नींद यु ही नसीब नहीं होती,
दिन भर काम करना पड़ता है, रातों को सोने के लिए...!!
[ 9 ]
क्या दिन हुआ करते थे वो जब हम चैन से सोते थे,
अब चैन तो है मगर नींद नहीं...!!
यह भी पढ़े :-
Andaz Shayari In Hindi
Dhoka Shayari In Hindi
[ 10 ]
अब रात कहा अब नींद कहा,
उसकी यादों से फुरसत कहा...!!
[ 11 ]
सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में,
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में...!!
Neend Shayari In Hindi Images
वो आँखों में अरमान जगा दिया करते हैं,
फिर चुपके से नींद चुरा लिया करते हैं...!!
[ 13 ]
बस यही दो मसले जिन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए...!!
[ 14 ]
एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं...!!
[ 15 ]
सुबह की नींद लगती है प्यारी,
सुबह उठते है वो जिनके कन्धो पर होती है ज़िम्मेदारी...!!
[ 16 ]
जो सोता है वही खोता है,
मगर इश्क में इसका उलटा होता है...!!
[ 17 ]
वो देखकर मुस्कुराते है और मेरे ख़्वाबों में भी आते है,
मगर उनके दिल में क्या है? यही नहीं बताते है...!!
[ 18 ]
नींद आएगी जिस दिन तो इस तरह सोयेंगे,
मुझे जगाने के लिए लोग रोयेंगे...!!
[ 19 ]
मेरी हिचकी गवाह है,
नींद उसकी भी तबाह है...!!
[ 20 ]
जिन आँखों में ख्वाब होते है,
उन्हें रातों में नींद नही आती है...!!
[ 21 ]
नींद आँखों को न आयें तो मैं क्या करूँ,
ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ...!!
मगर उनके दिल में क्या है? यही नहीं बताते है...!!
Neend Shayari In Hindi Pic
नींद आएगी जिस दिन तो इस तरह सोयेंगे,
मुझे जगाने के लिए लोग रोयेंगे...!!
[ 19 ]
मेरी हिचकी गवाह है,
नींद उसकी भी तबाह है...!!
[ 20 ]
जिन आँखों में ख्वाब होते है,
उन्हें रातों में नींद नही आती है...!!
[ 21 ]
नींद आँखों को न आयें तो मैं क्या करूँ,
ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ...!!
[ 22 ]
कहते है कब्र मे सुकून की नींद आती है,
अजीब बात है की ये बात जिंदा लोगो ने कही...!!
यह भी पढ़े :-
Alone Shayari In Hindi
Care Status In Hindi
[ 23 ]
तुम्हें तो आती होगी नींद सुकून से,
तुमने तो अलविदा भी मुस्कुरा के कहा था...!!
[ 24 ]
यह भी पढ़े :-
Alone Shayari In Hindi
Care Status In Hindi
[ 23 ]
तुम्हें तो आती होगी नींद सुकून से,
तुमने तो अलविदा भी मुस्कुरा के कहा था...!!
Neend Shayari In Hindi Font
यहाँ जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहिये,
वर्ना दफ़न कर देगा ये शहर मुर्दा समझकर...!!
[ 25 ]
तू अगर ख़्वाब था मेरा तो बता,
क्यूं मेरी नींद से बाहर निकला...!!
[ 26 ]
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले...!!
[ 27 ]
गहरी नींद सोने वाले मोहब्बत कर नही सकते,
सुकून कहाँ है इतना मोहब्बत करने वालो को...!!
[ 28 ]
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई...!!
[ 29 ]
वर्ना दफ़न कर देगा ये शहर मुर्दा समझकर...!!
[ 25 ]
तू अगर ख़्वाब था मेरा तो बता,
क्यूं मेरी नींद से बाहर निकला...!!
[ 26 ]
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले...!!
[ 27 ]
गहरी नींद सोने वाले मोहब्बत कर नही सकते,
सुकून कहाँ है इतना मोहब्बत करने वालो को...!!
[ 28 ]
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई...!!
[ 29 ]
सितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैं,
सुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ...!!
[ 30 ]
Neend Shayari In Hindi For Instagram
बिना सोये रात गुजारता हूँ,
बस तेरी तस्वीर निहारता हूँ,
तेरे प्यार को दिल में संवारता हूँ,
और तेरे हुसन की आरती उतारता हूँ…!!
[ 31 ]
[ 31 ]
खलबली सी मच गयी है मेरे जिस्म में,
नींद की आँखों में कमी सी आ गयी है...!!
[ 32 ]
तमाम रात कहाँ यों भी नींद आती है,
मुझे तो सोना है इक ख़्वाबे-मुख़्तसर के लिए...!!
[ 33 ]
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है...!!
[ 34 ]
नींद तो आने को थी, पर दिल पिछले क़िस्से ले बैठा,
वही तन्हाई, वही आवारगी, वही उसकी यादें...!!
[ 35 ]
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता…!!
[ 36]
[ 35 ]
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता…!!
Neend Shayari In Hindi For Fb
नींद खुली है जब से दुख रही है आंखें मेरी,
जाने कोन चला है रात भर पलकों के किनारों पर...!!
यह भी पढ़े :-
Trust Status In Hindi
Single Status In Hindi
[ 37 ]
जाने कोन चला है रात भर पलकों के किनारों पर...!!
यह भी पढ़े :-
Trust Status In Hindi
Single Status In Hindi
[ 37 ]
यह राते भी अजीब होती है,
नींद आए या ना आए पर आपकी याद जरूर दिलाती है...!!
[ 38 ]
मुकदमा क्या चलाई तूने मेरे नींद पे,
मेरे सारे ख्वाब तेरे नाम हो गए...!!
[ 39 ]
[ 39 ]
मुझे नींद का शौक कुछ ज्यादा ही होने लगा है,
तेरे ख्वाब ना देख लूँ तो अगले दिन गुजारा नहीं होता...!!
[ 40 ]
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू...!!
Final Word :-
दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Neend Shayari In Hindi जो कि खास नींद पर बनी शायरियों पर बनाया गया है.
दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.
Best 40+ Neend Shayari In Hindi / Neend Status ( नींद शायरी ) Reviewed by Free Status on June 11, 2022 Rating:
No comments: