Best 50+ Instagram Caption In Hindi For Girls With Images

Instagram-Caption-In-Hindi-For-Girls
Instagram Caption In Hindi For Girls

Instagram Caption In Hindi For Girls के पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा Girls Instagram Caption In HindiInstagram Caption For Girls In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी दीवाने हो जायेंगे.

आज का यह पोस्ट ख़ास नजारों पर बनाया गया है जहा आपको मिलेगा गर्ल्स पर बने कैप्शन के ढेरो कलेक्शन जहा आप लडकियों पर बने कैप्शन को पढेंगे और अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करेंगे.

Instagram Caption In Hindi For Girls 

1▪️ 
मैं तो नफरत भी हैसियत देखकर करती हूं,
प्यार तो बहुत दूर की बात है...


2▪️ 
मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना,
मैं दिल ही दिल में बोहोत गलियां देती हूँ...


3▪️ 
अब इतने भी भोले नहीं कि,
तुम वक़्त गुज़ारो और हम उसे प्यार समझे...


Attitude Instagram Caption In Hindi For Girls

4▪️ 
बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है...


5▪️ 
मैं थोड़ी मूडी हूँ नखरे वाली भी हूँ पर,
ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ...


Girls Instagram Caption In Hindi

6
▪️ 
मैं शहजादी हूं,
दिल और दिमाग दोनों पर राज करती हूं...


7▪️ 
मैं जो करती हूं जमाने के लिए,
वही स्टाइल बन जाती है...


8▪️ 
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दो इश्क़ भी कौन सा जरूरी है...


Girls Instagram Caption In Hindi

9▪️ 
ज़िन्दगी को इतनी भी सस्ती मत समझो कि,
2 कौड़ी के लोग आकर तुम्हारी ज़िन्दगी से खेल जाए...


यह भी पढ़े :- 

Chehra Shayari In Hindi
Izzat Shayari In Hindi

10▪️ 
जिसका कोई नही होता,
उसकी सेल्फ़ी होती है...




11▪️ 
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है…


Instagram Caption For Girls In Hindi
Instagram Caption For Girls In Hindi 

12
▪️ 
दिलवाले इस दुल्हनिया को,
Afford नहीं कर पाएंगे...


13▪️ 
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है....


14▪️ 
शक्ल आलू जैसी, नियत कुत्तों जैसी,
और इनको लड़की चाहिए Miss Universe जैसी…


Instagram Caption For Girls In Hindi 

15▪️ 
किसी को आये ना आये, पर मुझे अपने आपको देखकर,
Full Heroin वाली Feeling आती है…


Instagram Caption In Hindi For Girl
Instagram Caption In Hindi For Girl

16
▪️ 
ज़ुल्फ़े इसलिये खुली रखती हूँ,
मैं तुम्हारा दिल जो जुल्फो से बाँधना है...


17▪️ 
अगर कोई बिना वजह आपको,
LIKE नहीं करता तो उसे वजह दे दो...


18▪️ 
मैं खुद ही अपने लिए स्पेशल हूँ,
मुझे चाहने वाले तेरी Choice में दम है...


19▪️ 
सुन पगले जितना तू Rude है,
उससे ज्यादा तो हमारा Attitude हैं...


20▪️ 
आजकल के लोग वफादार कम,
और अदाकार ज्यादा हो गए हैं...


Instagram Caption In Hindi For Girl

21▪️ 
ना सजा ना Maafi,
जलने वालो के लिए ‎अपनी Selfie ‎ही काफी...




22▪️ 
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते...


23▪️ 
एटीट्यूड दिखाना भी एक आर्ट है,
जो सिर्फ लड़कियों में होता है...


Instagram-Caption-For-Girl-In-Hindi
Instagram Caption For Girl In Hindi 

24
▪️ 
हमारी जब नज़रें उठ जाती हैं तो,
लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं...


25▪️ 
पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी...


26▪️ 
तुम साथ न दो मेरा, चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हूँ मैं, जलना मुझे आता है...


27▪️
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ, फिर मैंने अपने आप को ZOOM करके देखा,
फिर मुझे पता लगा कि मैं बहुत ज्यादा अच्छी हूँ...


Instagram Caption For Girl In Hindi 

28▪️ 
तुझसे मांगू भीख वो भी प्यार की,
अब वक्त नहीं आया मेरी जान...


29▪️
Cute सा है Face मेरा, Killer है मेरी Style,
थम जाती है लोगों की धड़कन जब करती हूँ मैं Smile...


यह भी पढ़े :- 

Nazar Shayari In Hindi
Andaz Shayari In Hindi

30▪️

कोई मुझसे दिल जोड़ने की बात करता है तो मैं हाथ जोड़ लेती हूँ,
भाई मेहेरबानी तेरी मत कर फिक्र मेरी...



31▪️ 
कहीं बाहर चले जाओ लोग ऐसे घूरते है,
जैसे खूबसूरत लड़की देखि ही ना हो कभी...


32▪️ 
एग्जाम में टॉप हम भी कर सकते हैं,
लेकिन बाकी बच्चों को भी मौका मिलना चाहिए यार...


Instagram-Caption-In-Hindi-For-Girls-Images
Instagram Caption In Hindi For Girls Images

33
▪️ 
घायल करने के लिए हथियार नहीं,
मेरी स्माइल ही काफी है...


34▪️ 
तू मुझे मिल जाए इतनी छोटी मेरी सोच नहीं,
मैं तुझे मिल जाऊ इतनी ऊँची तेरी पहंच नहीं...


Instagram Caption In Hindi For Girls Attitude

35▪️ 
बेस्ट फ्रेंड तो वो होते हैं,
जिनकी बातें याद करके फेस पर स्माइल आजाये...


36▪️ 
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं डायरेक्ट दिमाग ख़राब करती हूँ...


37▪️ 
माँ बाप के बाद लड़की को,
सबसे ज्यादा रेस्पेक्ट सका हसबैंड देता है...


38▪️ 
दिल से बच्ची हूँ किसी का दिल नहीं तोड़ सकती,
लेकिन किसी का मुंह जरूर तोड़ सकती हूँ...


39▪️ 
लड़कियों से बहस ना करे Specially जब वो गुस्से में हो,
रो रही हो, हंस रही हो, या Emotional हो या सांस ले रही हो...


40▪️ 
इतना भी प्यारे नही हो तुम,
बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढ़ा रखा है...


Instagram Caption In Hindi For Girls

41▪️ 
ना सजा ना माफ़ी,
जलने वालो को अपनी Selfie ही काफी...


42▪️ 
मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्यों की मैं क्यूट हूँ मगर म्यूट नहीं...


43▪️ 
किसी की नजरों में अच्छी हूँ, किसी की नजरों में बुरी हूँ,
जो जैसा है उसकी नजरों में मैं वैसी हूँ...


44▪️ 
इतनी जल्दी तो हिट  मच्छर नहीं मरते,
जितनी जल्दी लड़के लड़कियों पर मर जाते है...


45▪️ 
आप नखरों की बात करते हो,
मेरी तो झुमके भी भारी है...




46▪️ 
हमारे ज्ज्बात से न खेल पगले,
हम प्यार में हंसा देते है और नफ़रत में जला देते है...


Instagram Caption For Girls In Hindi 

47▪️ 
प्यार का भी लाइसेंस होना चाहिए,
कुछ लोग अन्धाधुन्ध कर रहे है...


48▪️ 
मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ,
कमबख्त आग तो अपने आप लग जाती है...


49▪️ 
मेरी स्टाइल इतनी Attractive है की,
तू क्या पूरा फेसबुक मुझे Miss करता है...


50▪️ 
कुछ लड़के अपना नया Mobile,
और औकात  बहुत जल्दी दिखा देते है...


Finam Word :- 

दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Instagram Caption In Hindi For Girls जो कि खास लडकियों पर बने कैप्शन पर बनाया गया है.

दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.

Best 50+ Instagram Caption In Hindi For Girls With Images Best 50+ Instagram Caption In Hindi For Girls With Images Reviewed by Free Status on May 31, 2022 Rating: 5

No comments:

");

top navigation

Theme images by sndr. Powered by Blogger.